ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीअवधि समाप्त होने के दस माह बाद टेंडर निरस्त

अवधि समाप्त होने के दस माह बाद टेंडर निरस्त

पीडीडीयू नगर। संवाददाता पीडीडीयू रेल मंडल के पैसेंजर ट्रेनों के सफाई का ठेका...

अवधि समाप्त होने के दस माह बाद टेंडर निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 16 Jan 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। संवाददाता

पीडीडीयू रेल मंडल के पैसेंजर ट्रेनों के सफाई का ठेका पिछले दस माह पूर्व समाप्त होने के बाद विभागीय अधिकारी ने टेंडर निरस्त कर दिया है। जबकि काम के दौरान किसी प्रकार की शिकायत या कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन अवधि समाप्त होने के बाद की गई कार्रवाई चर्चा का विषय बना है। वही ठेकेदारों में रोष दिख रहा है।

रेल प्रशासन ने पीडीडीयू भभुआ, सासाराम, डेहरी आदि रेल मंडल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों की सफाई के लिए टेंडर निकाला। इस क्रम में 29 मार्च 2019 को कार्यदायी संस्था के संचालक सौरव कुमार ने सफाई का काम शुरू कराया। वही 28 मार्च 2021 को सफाई का काम समाप्त हो गया। इस दौरान ठकेदार ने जमानत राशि के लिए आवेदन कई बार दिया। लेकिन विभागीय अधिकारी ने जमानत राशि की मांग करने पर दस माह पूर्व समाप्त हुए अवधि के बाद भी ठेका निरस्त कर दिया। इसको लेकर ठेकेदारों व विभागीय कर्मियों में काफी चर्चा बना हुआ है। जनसंपर्क अधिकारी व वाणिज्य प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें