शिक्षकों ने निर्माण कार्य रुकवाकर किया हंगामा
कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय के चारदीवारी के बाहर शनिवार को ग्राम प्रधान द्वारा कक्ष की खिड़की से सटा सार्वजनिक मूत्रालय भवन का निर्माण करा रहे...
बबुरी । कस्बा स्थित कम्पोजिट विद्यालय के चारदीवारी के बाहर शनिवार को ग्राम प्रधान द्वारा कक्ष की खिड़की से सटा सार्वजनिक मूत्रालय भवन का निर्माण करा रहे थे। इसकी जानकारी होते ही स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विरोध कराते हुए निमज्ञ्रण कार्य रोकवाकर जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि इससे बच्चे संक्रमित हो सकते है। बबुरी कस्बा के कंपोजिट स्कूल की चारदीवारी के बाहर शनिवार को ग्राम पंचायत द्वारा एक सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण किया जाने लगा। उक्त मूत्रालय भवन स्कूल के कक्ष की खिड़की के करीब है। इसकी जानकारी होने पर स्कूल के शिक्षक व भड़क गये और बच्चों के संक्रमित होने की संभावना व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य रोकवाकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने बताया कक्षा एक की खिड़की से सटा हुआ मूत्रालय निर्माण कराया जा रहा है। इससे बच्चों में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी रहेगी । हम लोगों ने ग्राम प्रधान से यह मांग की थी कि निर्माणाधीन मूत्रालय खिड़की से थोड़ी दूर बनाया जाय, लेकिन ग्राम प्रधान ने अनदेखा करते हुए मूत्रालय भवन का निर्माण खिड़की के समीप कराने लगे। इस मौके पर शशिबाला, कुसुमलता मौर्य, संगीता सिंह,अरविंद कुमार सिंह, निधि वर्मा, सत्य प्रकाश, गायत्री यादव, आभा मौर्य, चेतना श्रीवास्तव, पूनम केशरी, मंजूलता मौर्य आदि मौजूद रही।
