पिकअप के धक्के से कक्षा दो के छात्र की मौत
Chandauli News - सकलडीहा के केशवपुर में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से कक्षा दो के छात्र युवराज शर्मा की मौत हो गई। वह गोल्डन फ्यूचर एकेडमी में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शिक्षक बच्चों को टहलाने ले गए थे, तभी यह...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर में तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से कक्षा दो के छात्र की मौत हो गई। मृतक बालक युवराज शर्मा क्षेत्र के एक निजी स्कूल के हास्टल में रहकर पढ़ाई करता था। सुबह शिक्षक बच्चों को टहला रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
सेवखर खुर्द गांव का युवराज शर्मा क्षेत्र के केशवपुर में गोल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल में हास्टल में रहकर पढ़ता करता था। सुबह विद्यालय के शिक्षक बच्चों को टहलाने के लिए ले गए थे। कुचमन स्टेशन की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बच्चे को धक्के मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्टल पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची परिजनों को समझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।