बिजली बिल बकाया होने पर बकायेदार की जमीन कुर्क
Chandauli News - सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल बकाया होने पर बकायेदार की जमीन कुर्कबिजली बिल बकाया होने पर बकायेदार की जमीन कुर्कबिजली बिल बकाया होने पर बकायेद

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली बिल और राजस्व के बड़े बकाएदारों के खिलाफ तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को एसडीए कुंदन राज कपूर के निर्देश पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बकायेदारों की ओर से बकाया पैसा जमा नहीं करने पर जमीन कुर्क कर उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कर दिया गया है। तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से ने बकायेदारेां में हड़कंप मचा हुआ है। कुर्क की हुई जमीन को एक माह बाद नीलम कर दिया जायेगा। महुरा गांव निवासी विजय बहादुर पर विद्युत देय 8 लाख 51 हजार 289 व अन्य बकाया होने पर आरसी जारी हुई थी। फिर भी बकाएदार द्वारा बकाया चुकता नहीं किया गया।
जिसपर नोटिस फिर वारंट जारी हुआ। इसके बाद बकाएदार फरार हो गया। इसपर तहसील प्रशासन ने बकाएदार की तीन आराजी नम्बर की जमीन का वैधानिक अंश को कुर्क कर लिया। कुर्क जमीन को एक माह बाद नीलाम किया जाएगा। एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम विद्युत बकाएदार की जमीन कुर्क की गई है। उन्होंने कहा कि बकाएदारों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार, रोहित सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




