ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीतहसीलों पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

तहसीलों पर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

जनहित व किसानों के मुद्दे को लेकर सपाजनों ने सोमवार को सदर तहसील के पास समीप पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन...

जनहित व किसानों के मुद्दे को लेकर सपाजनों ने सोमवार को सदर तहसील के पास समीप पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन...
1/ 2जनहित व किसानों के मुद्दे को लेकर सपाजनों ने सोमवार को सदर तहसील के पास समीप पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन...
जनहित व किसानों के मुद्दे को लेकर सपाजनों ने सोमवार को सदर तहसील के पास समीप पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन...
2/ 2जनहित व किसानों के मुद्दे को लेकर सपाजनों ने सोमवार को सदर तहसील के पास समीप पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन...
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 22 Sep 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

जनहित व किसानों के मुद्दे को लेकर सपाजनों ने सोमवार को सदर तहसील के पास समीप पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाला। सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। लाकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने में सरकार नाकाम साबित हो रही। गरीब-किसान व व्यापारी आत्महत्या करने को विवश हैं। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों व आमजन के हित में कार्य नहीं कर रही है। सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य को पूरा किया जा रहा है। पूर्व अध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि लाकडाउन में उद्योग-व्यापार पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। धरने में रमेश यादव, सुजीत कन्नौजिया, दिलीप पासवान, चकरू यादव, अशोक त्रिपाठी, डा. हसाम, इमरान सिद्दीकी, मयंक यादव, वंशराज पासवान, लव बियार, अरविंद पासवान, मुन्नीलाल मौर्य, प्रमोद यादव, प्रभु बियार, नारद चौहान आदि उपस्थित रहे।

बेरोजगारी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन : चकिया। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और स्थानीय समस्याओं को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक पूनम सोनकर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने नगर के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र को एसडीएम अनिल मिश्रा को सौंपा। एएसपी नक्सल अनिल कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की फोर्स तैनात रही।

पूर्व विधायक पूनम सोनकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल व्याप्त है। गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी व अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में क्राइम कंट्रोल की बात विफल साबित हो रही है। सपा नेता प्रवीण सोनकर ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों की फसल उचित मूल्य पर क्रय करने, भोंका बंधी के शिकारगंज, उचहरा व जोगियां माइनर में टेल तक पानी पहुंचाने जनसमस्याओं के जल्द निस्तारित कराने की मांग की। प्रदर्शन में मुश्ताक अहमद खान, दशरथ सोनकर, बब्बन प्रधान, अश्वनी सोनकर, संतोष याद, मृत्युजंय पांडेय, अभिषेक बहेलिया, रामभजन मौर्या, डॉ. कैलाश, रामआसारे यादव, अनिल मिश्रा, मोहम्मद इश्तियाक अहमद, दिनेश यादव, रमेश यादव, संजय यादव, रामसेवक यादव, रवि प्रकाश चौबे, जमील अहमद, प्रेमनारायण यादव, संजय यादव, सत्पाल राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें