बिजली बिल, मीटर ठीक करने को आज से चलेगा विशेष अभियान
Chandauli News - जिले के पीडीडीयू नगर, सकलडीहा और चंदौली सर्किल के प्रत्येक वितरण खंड पर तीन दिन लगेगा मेगा कैम्प बिजली बिल ठीक करने को चलेगा विशेष अभियानबिजली बिल ठीक

चंदौली। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए गलत बिल, मीटर को ठीक करने सहित अन्य परेशानियों को दूर कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक वितरण खण्ड में 17, 18 एवं 19 जुलाई को मेगा कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसमें नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य संबंधित कार्यों की शिकायत भी सुनी जाएगी। साथ ही उपभोक्ता की समस्या का निराकरण किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता इंजीनियर रवि चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप पावर कारपोरेशन उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। कारपोरेशन की ओर से इस संबंध में कई बार सही बिल जारी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही नई बिलिंग एजेन्सीज को भी आबद्ध किया गया। वहीं मीटर रीडिंग में व्यवस्था की गयी। ताकि बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के अधिक से अधिक बिल रीडिंग हो सके। साथ ही गलत बिल रीडिंग को कम किया जा सके। कहा कि जिले में बिल रिवीजन के लिए वितरण खण्ड स्तर पर मेगा कैम्प आयोजित होंगे। ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता उसका लाभ प्राप्त कर सकें। मेगा कैम्प में प्रत्येक शिकायत का पंजीकरण 1912 हेल्पडेस्क पर किया जाएग। शिकायतकर्ता एवं आवेदनकर्ता का सही विवरण अंकित किया जाएगा। बिल रिवीजन के लिए कार्रवाई एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर दी जाएगी। बिल रिवीजन के बाद एक बिल रिवीजन मेमो स्वतः जनरेट होगा। इसे प्रत्येक उपभोक्ता अपने ऑनलाइन अकाउण्ट में देख सकता है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




