डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
Chandauli News - शहाबगंज के जेंगुरी गांव में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पीडीए जन चौपाल में संविधान को बचाने की शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की। यह अभियान...
शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के जेंगुरी गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान संविधान को बचाने की शपथ दिलाई गयी और डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। जन चौपाल अभियान 25 जनवरी तक चलेगा। जन चौपाल कार्यक्र में वक्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक किया तथा सामाजिक न्याय, आरक्षण,बेरोजगारी, महंगाई और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गयी। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर गरीबों, वंचितों, पिछड़ों,दलितों, अल्पसंख्यकों आदिवासियों और महिलाओं को अधिकार और सम्मान दिलाया। उनका संविधान पीडीए की ताकत और संजीवनी है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की पीडीए लड़ाई लड़ रही है तथा सपा लोकतंत्र पर होने वाले हर हमले का मुकाबला करेगी। सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महमूद आलम ने कहा कि नौजवान नौकरी और रोजगार के लिए परेशान हैं और भाजपा सरकार के इशारे पर अधिकारी निर्दोषों को फर्जी मामलों में फंसाते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से महेंद्र राव,त्रिलोकी पासवान, सीपी खरवार, दशरथ सोनकर, प्रेम यादव, दिनेश यादव, शमीम अहमद आदि उपस्थित थे। संचालन मुस्ताक अहमद और अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।