चंदौली में कंदवा थानाध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी निलंबित
चंदौली, संवाददाता। नरही थाने (बलिया) के बाद अब यहां कंदवा एसओ समेत छह पुलिसकर्मियों...
चंदौली, संवाददाता। नरही थाने (बलिया) के बाद अब यहां कंदवा एसओ समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एसपी आदित्य लांग्हे ने यह कार्रवाई बुधवार रात थाने के निरीक्षण के दौरान की। थाने में लापरवाही मिलने पर उन्होंने सख्त कदम उठाया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जिले में थानों की शह पर पशु तस्करी और वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत काफी दिन से मिल रही थी। इस पर बुधवार रात एसपी ने सादे वेश में अपनी टीम के साथ कंदवा थाने का निरीक्षण किया। इलाके में ओवरलोड वाहनों के बेरोकटोक संचालन और हर प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति देखकर वह सन्न रह गए। थाने पहुंचे तो वहां भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही दिखी। नाराज एसपी ने एसओ सलिल स्वरूप आदर्श, उपनिरीक्षक अमरनाथ साहनी, आरक्षी सुनील वर्मा, श्याम सुंदर, नागेंद्र कुमार और किशन सरोज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने निलंबित पुलिसकर्मियों के कार्यों की जांच के आदेश दिए। कंदवा सहित जिले के पांच थाने और दो चौकियां बिहार सीमा से जुड़ी हैं। इन क्षेत्रों से धड़ल्ले से पशु तस्करी, शराब तस्करी और ओवरलोड वाहनों का संचालन होता है। आरोप है कि इसके लिए पुलिसकर्मी भारी वसूली करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।