दुलहीपुर में नए साल से शुरू होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन दुलहीपुर महाबलपुर में स्थानीय लोग फोर लेन की मांग कर रहे हैं और सिक्स लेन का विरोध कर रहे हैं। जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की जा...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पड़ाव से गोधना मोड़ हाइवे तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं पड़ाव और दुलहीपुर के बीच दुलहीपुर महाबलपुर में स्थानीय लोगों के फोर लेन की मांग और सिक्स लेन का विरोध शुरू हो गया था। लेकिन अब नए साल में वहां भी सिक्स लेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन निर्माण के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध है। जहां जमीन कम होगी और ग्रामीणों की जमीन या भवन जद में आएगा तो उसका मुआवजा दिया जाएगा। एक्सईएन ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह से सिक्सलेन की जद में आने वाले मकान और दुकान तोड़ दिया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। पड़ाव से लेकर दुलहीपुर होते हुए पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क तक सिक्सलेन निर्माण कार्य प्रस्तावित है। वही पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क से लेकर काली मंदिर तक फोरलेन निर्माण और इसके बाद गोधना मोड़ हाइवे तक सिक्सलेन निर्माण किया जाएगा। जबकि दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा काफी दिनों ने सड़क की चौड़ाई कम करने की मांग कर रहा है। इसके लिए कई बार धरना प्रदर्शन कर चुका है। लेकिन इसका असर सिक्सलेन निर्माण कार्य पर नहीं होगा। तय मानक के अनुसार ही सिक्सलेन निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्लूडी विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार विभाग पहले सरकारी जमीनों पर अपना सुचारू रूप से कार्य करेगा। यदि कहीं किसी की जमीन सिक्सलेन की जद आएगी तो मुआवजा दिया जाएगा। बताया कि सिक्सलेन निर्माण कार्य पीडीडीयू नगर के सुभाष पार्क तक होगा। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। जनवरी में नियमानुसार अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुलहीपुर महाबलपुर में 20 फुट सड़क की चौड़ाई करने की चर्चा भ्रामक है। कुछ लोग अनावश्यक लोगों में भ्रम फैलाकर विकास कार्य को अवरुद्ध करने का प्रयास कर रहे है।
मुआवजा देने पर विचार करे जिला प्रशासन
दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा की संयुक्त बैठक रविवार की देर शाम दुलहीपुर में हुई। इस दौरान वहां सिक्स लेन सड़क निर्माण का विरोध किया गया। किसान न्याय मोर्चा के संयोजक एडवोकेट महेंद्र यादव एवं दुलहीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुलहीपुर महाबलपुर में फोरलेन चौड़ीकरण एवं उस जद में आने वाले परिवारों को मुआवजा की मांग को लेकर पिछले दो वर्षों से संघर्ष चल रहा है। लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की ओर से अभी तक उचित मांगों पर विचार नहीं किया। वक्ताओं ने कहा कि पीडीडीयू नगर में जहां जाम लगता है वहां फोर लेन सड़क बनाई जा रही है जबकि दुलहीपुर में जाम की समस्या नहीं है और वहां सिक्स लेन बनाई जा रही है। इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद पूर्व पीएम डा मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। बैठक में स्वामी भजनानंद, जलालुद्दीन अंसारी, आर के शर्मा, चितरंजन सोनकर, महेंद्र शर्मा, गुलाम मोहम्मद, गोपाल शर्मा, फारूख भाई, सुशील पटेल, नंदकुमार गुप्ता, नसीम एडवोकेट, गोविंद गुप्ता, बकोला खलील, बादल, त्रिलोकी गुप्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।