Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsShiv Temple Establishment at Sakaldiha Community Health Center with Vedic Chanting

सीएचसी पर शिवमंदिर निर्माण का कार्य शुरू

Chandauli News - सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिव मंदिर की स्थापना कार्य शुरू हो गया है। 17 फरवरी को मंदिर का पट वेद मंत्रोच्चारण के बीच खोला जाएगा। यह मंदिर मरीजों को मानसिक मजबूती प्रदान करने के लिए बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 23 Jan 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी पर शिवमंदिर निर्माण का कार्य शुरू

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शिव मंदिर का स्थापना कार्य शुरू करा दिया गया है। 17 फरवरी को मंदिर का पट वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच खुलेगा। इसकेा लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएचसी पर मंदिर परिसर में भगवान शिव भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना से वहां इलाज कराने के लिए आने वाले दर्शन पूजन भी कर सकेंगे। मंदिर निर्माण की तैयारी में जुट गये है। इस क्रम में बीते दो सप्ताह से मंदिर का निर्माण शुरू है। सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि मंदिर में आने वाले पीड़ितों को मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिये मंदिर की स्थापना की जा रही है। इस मौके पर डा. बीके प्रसाद, डा. संजीव जायसवाल, डा. एलबी शर्मा, एचईओ रजनीकांत राय, क्षितिज सिंह, रामकुमार यादव, शेषनाथ सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें