वॉलीबाल प्रतियोगिता में रामपुर की टीम अव्वल
Chandauli News - शहाबगंज विकास क्षेत्र के रामपुर गांव के खिलाड़ियों ने वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित ग्रामीण मंडल स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच देवेंद्र...

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी स्थित सिगरा स्टेडियम में पिछले दिनों आयोजित ग्रामीण मंडल स्तरीय जोनल बालीबाल प्रतियोगिता में चंदौली जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए शहाबगंज विकास क्षेत्र के रामपुर गांव के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम की सफलता पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच देवेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को खिलाड़ियों के पहुंचने पर नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। कोच देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आगामी मार्च महीने में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। खेलने वाली टीम में श्रेयस सिंह, राकेश सिंह, सुनील यादव, सूरज सिंह, डब्बू यादव, विनीत, प्रद्युम्न और पवन कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।