School Boundary Wall in Vishunpur Block Dangerously Damaged Threatening Student Safety विद्यालय के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का मरम्मत कराने की मांग, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSchool Boundary Wall in Vishunpur Block Dangerously Damaged Threatening Student Safety

विद्यालय के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का मरम्मत कराने की मांग

Chandauli News - विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्यालय के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का मरम्मत कराने की मांग विद्यालय के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का मरम्मत कराने की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 15 Sep 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का मरम्मत कराने की मांग

विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय विशुनपुरा की बाउंड्रीवाल पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। जिससे विद्यालय परिसर पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। दीवार के टूटे हिस्से से आवारा जानवर और असामाजिक तत्व विद्यालय में बेरोकटोक प्रवेश कर जाते है। जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के दर्जनों बच्चे प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। खुले परिसर में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और मध्यान्ह भोजन के समय भी असुविधा होती है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की बाउंड्रीवाल काफी समय से क्षतिग्रस्त है। लेकिन अब तक न तो मरम्मत कराई गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

विद्यालय के शिक्षकों ने भी कई बार उच्चाधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया। इसके बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे स्कूल प्रबंधन की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन संसाधनों के अभाव में वे असहाय महसूस कर रहे हैं। यदि जल्द ही बाउंड्रीवाल की मरम्मत नहीं कराई गई तो किसी दिन कोई गंभीर घटना घट सकती है। स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस विषय में शीघ्र संज्ञान लेने और मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।