ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीनेशनल बॉक्सिंग के लिए समृद्धि का चयन

नेशनल बॉक्सिंग के लिए समृद्धि का चयन

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बॉक्सिंग खिलाड़ी समृद्धि सिंह का चयन एक से 5 नवंबर...

नेशनल बॉक्सिंग के लिए समृद्धि का चयन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 01 Nov 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बॉक्सिंग खिलाड़ी समृद्धि सिंह का चयन एक से 5 नवंबर तक ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 35 से 36 भार-वर्ग में हुआ है। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तथा नंद बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि समृद्धि के पिता स्वर्गीय शिवेश सिंह भी स्वयं एक बॉक्सिंग खिलाड़ी थे। जिनके सपनों को पूरा करने में समृद्धि की मां अमृता सिंह सहयोग कर रही है। जुलाई माह में पीडीडीयू नगर स्थित केवी विद्यालय में जिलास्तरीय सेलेक्शन के बाद अगस्त माह में रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप गोरखपुर में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद ग्वालियर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता केलिए चयन हुआ है। एकेडमी के साथ जनपद के लिए खुशी है। चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता अग्रहरी, प्रताप चौबे, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव, केवी के खेल शिक्षक नित्यानंद प्रधान व एकेडमी के साथी खिलाड़ियों ने भी बधाई दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े