नेशनल बॉक्सिंग के लिए समृद्धि का चयन
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बॉक्सिंग खिलाड़ी समृद्धि सिंह का चयन एक से 5 नवंबर...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बॉक्सिंग खिलाड़ी समृद्धि सिंह का चयन एक से 5 नवंबर तक ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए 35 से 36 भार-वर्ग में हुआ है। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तथा नंद बॉक्सिंग एकेडमी के कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि समृद्धि के पिता स्वर्गीय शिवेश सिंह भी स्वयं एक बॉक्सिंग खिलाड़ी थे। जिनके सपनों को पूरा करने में समृद्धि की मां अमृता सिंह सहयोग कर रही है। जुलाई माह में पीडीडीयू नगर स्थित केवी विद्यालय में जिलास्तरीय सेलेक्शन के बाद अगस्त माह में रीजनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप गोरखपुर में गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद ग्वालियर में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता केलिए चयन हुआ है। एकेडमी के साथ जनपद के लिए खुशी है। चंदौली बॉक्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता अग्रहरी, प्रताप चौबे, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव, केवी के खेल शिक्षक नित्यानंद प्रधान व एकेडमी के साथी खिलाड़ियों ने भी बधाई दी है।
