Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSamajwadi Party MP Virendra Singh Advocates for Enhanced District Hospital Facilities

जिला अस्पताल की सुविधाओं को लेकर सांसद ने डीएम संग की चर्चा

Chandauli News - चंदौली। संवाददाता सपा सांसद ने जिला अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने को लेकर डीएम संग की चर्चासपा सांसद ने जिला अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने को लेकर डीएम संग

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 17 Sep 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल की सुविधाओं को लेकर सांसद ने डीएम संग की चर्चा

चंदौली। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मंगलवार को सपा नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान सांसद ने डीएम चंद्रमोहन गर्ग, सीएमओ डा. वाईके राय, बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अमित सिंह के साथ बैठक किया। इसमें जिला अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम रहे पंडित कमलापति त्रिपाठी नाम पर बनाए गए जिला अस्पताल को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसकी व्यवस्था को अलग से चलाया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सपा के लोग चुप नहीं बैठेंगे। इसपर डीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों ने सांसद को अश्वस्त किया कि जिला अस्पताल का अस्तित्व बना रहेगा।

ज्यादा सुविधाएं लोगों को यहां मिलेंगी। कहा कि जिला अस्पताल में सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी जा रही है। नए डिपार्टमेंट्स को भी शुरू किया जाना है। दो एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीनों के साथ ही एमआरआई सुविधा भी शुरू की जा रही है। मुफ्त इलाज और नि:शुल्क दवाईयां लोगों को मिलती रहेगी। पहले जिला अस्पताल का बजट एक करोड़ रुपए होता था। उसको बढ़ाकर सात करोड़ रुपए कर दिया गया है। इससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अच्छी होंगी। सपा सांसद ने कहा कि इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता के सामने सभी बातों को रखा जाए। यदि कहीं गई बातें गलत निकलती है तो समाजवादी पार्टी प्रशासन को घेरने का काम करेगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित अन्य सपाई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।