ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीसैदपुर गंगा पुल के डैमेज होने का बढ़ा खतरा

सैदपुर गंगा पुल के डैमेज होने का बढ़ा खतरा

चहनियां में चंदौली को गाजीपुर से जोड़ने वाली सैदपुर गंगा पुल पर ओवरलोड व भारी वाहन गुजरने से...

सैदपुर गंगा पुल के डैमेज होने का बढ़ा खतरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीMon, 01 Feb 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

चहनियां। चंदौली को गाजीपुर से जोड़ने वाली सैदपुर गंगा पुल पर ओवरलोड व भारी वाहनों का असर दिखने लगा है। गंगा पुल की फर्श क्षतिग्रस्त होने लगी है। इससे पुल की सरिया तक दिख रही हैं। पुल के डैमेज होने की संभावना से राहगीरों को डर सताने लगा है। इसके बाद भी प्रशासनिक अमला की चिर निद्रा भंग नहीं हो रही है।

सैदपुर तिरगांवा गंगा घाट पर निर्मित रामकरन सेतु से गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ, मऊ, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर आदि जिलों तक आवागमन करने में काफी सहूलियत मिली है। लेकिन शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैया की वजह से ओवरलोड वाहनों पर पूरी तरह पाबंदी नहीं लग सकी है। इससे गंगा पुल के भविष्य पर सवाल उठने लगा है। पुल का फर्श क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह लोहे की सरिया तक दिखने लगी हैं। आए दिन पैदल राहगीर व साइकिल व दोपहिया वाहन चालक भी चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीयजनों ने डीएम से गंगा पुल की मरम्मत करवाने और ओवरलोड वाहनों पर पाबंदी लगावाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें