ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीस्थापना दिवस पर आरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान

स्थापना दिवस पर आरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान

। रेलवे सुरक्षा बल मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान जवानों ने स्थापना दिवस पर आरपीएफ पुलिस लाइन सभागार में कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल ब्लड...

स्थापना दिवस पर आरपीएफ जवानों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 21 Sep 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल मंगलवार को स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान जवानों ने स्थापना दिवस पर आरपीएफ पुलिस लाइन सभागार में कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम प्रभारी संजय कुमार के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उदघाटन डीआरएम राजेश पांडेय ने फीता काटकर किया। वही जवानों का हौसला आफजाई किया।

रेलवे सुरक्षा बल ने मंगलवार को अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम के निर्देश पर आरपीएफ पुलिस लाइन सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी संजय कुमार अपनी टीम के साथ उपकरण लेकर पहुंचे। इस क्रम में 23 प्रभारी निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व सिपाहियों ने स्वेच्छा से रक्दान किया। इसमें पीडीडीयू जंक्शन , मानसनगर, डाउन पोस्ट, गया,रफीगंज, डेहरी, सासाराम आदि थानों के जवान शामिल रहे। इसके पूर्व स्थापना दिवस पर पौधरोपण, स्वच्छता अभियान और रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन जवानों ने किया। इसमें निरीक्षक संजीव कुमार, राम विलास,श्याम विहारी द्विवेदी,रंजीत कुमार, आरके कछवाहा ,उप निरीक्षक सुनील कुमार,उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, राजेश चंद, महिला आरक्षी संगीता कुमारी,अनामिका विश्वास आदि जवान शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें