ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीआरपीएफ जवान ने गार्ड को पीटा, सस्पेंड

आरपीएफ जवान ने गार्ड को पीटा, सस्पेंड

ड्यूटी से स्पेयर होकर मुगलसराय लौट रहे गार्ड को जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने पर डेहरी ऑनसोन स्टेशन पर आरपीएफ एस्कार्ट के जवान ने शनिवार देर रात मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते...

आरपीएफ जवान ने गार्ड को पीटा, सस्पेंड
मुगलसराय। निज संवाददाताSun, 21 Jan 2018 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

ड्यूटी से स्पेयर होकर मुगलसराय लौट रहे गार्ड को जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने पर डेहरी ऑनसोन स्टेशन पर आरपीएफ एस्कार्ट के जवान ने शनिवार देर रात मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी होते ही रविवार की सुबह विभागीय कर्मचारी व यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर हो हल्ला मचाया। आरोपित सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व आरोपित सिपाही को सस्पेंड किये जाने पर मामला शांत हुआ।  

मुगलसराय रेलवे में गार्ड के पद पर पित्तु कुमार मौर्या कार्यरत है। शनिवार को मालगाड़ी में ड्यूटी करता हुआ  मुगलसराय रेल मंडल के नबीनगर तक गया। वही नबीनगर से स्पेयर होकर देर तक मुगलसराय आने के लिए डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर देर रात पहुंचा। इस दौरान सियालदह से जम्मूतवी जा रही 13151 जम्मूतवी एक्सप्रेस के एसी कोच में मुगलसराय आने के लिए सवार होने लगा। 

आरोप है कि इस दौरान आरपीएफ गया एस्कार्ट में तैनात सिपाही सुनिल कुमार गुप्ता ने कहासुनी के बाद गार्ड को मारपीट कर घायल कर दिया। ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर विभागीय कर्मचारियों को जानकारी होने पर भड़क गये। रविवार की सुबह आक्रोशित विभागीय कर्मचारी जीआरपी थाने व क्रूसेल गार्ड लॉबी पर हंगामा करने लगे। वही घटना की जानकारी होते ही यूनियन के पदाधिकारी भी पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किये। हालांकि जीआरपी पीड़ित गार्ड के तहरीर पर आरोपित सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गई। इसके अलावा आरपीएफ कमानडेंट रमेश चंद्र ने प्रथम दृष्टया सिपाही को दोषी पाये जाने पर सस्पेंड कर जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें