ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौली64 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने कराया मुक्त

64 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने कराया मुक्त

पीडीडीयू संवाददाता नगर। पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल के जवान आपरेशन...

64 नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने कराया मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 03 Aug 2022 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू संवाददाता

नगर। पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल के जवान आपरेशन आहट चला रहे है। अभियान के दौरान जुलाई माह में बाल मजदूरी कराने ले जा रहे 15 ट्रैफिकर सहित 64 नाबालिग बच्चे बरामद किये गये। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। वही बरामद बच्चों को कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों में सौंप दिया गया। रेल प्रशासन जुलाई माह में पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में आपरेशन आहट चलाया। आपरेशन आहट में दानापुर, पीडीडीयू, धनबाद, सोनपुर और समस्तीपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल के जवान सख्ती से अमल किया। इस दौरान विशेष अभियान में कुल 15 ह्यूमन ट्रेफिकर की गिरफ्तारी करते हुए 63 नाबालिग लड़कों तथा दो नाबालिग लड़कियों ट्रेफिकर के चंगुल से मुक्त कराया गया। इसमें आरोपितों के खिलाफ जीआरपी के माध्यम से मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा रेल परिसर से कुल 05 पुरुष, 06 महिला, 105 लड़के एंव 41 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया गया तथा अगली कार्रवाई के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें