ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीआरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस

आरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस

रेलवे के सीएंडटी बैरक परिसर में रविवार की शाम रेलवे सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया...

आरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीMon, 21 Sep 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के सीएंडटी बैरक परिसर में रविवार की शाम रेलवे सुरक्षा बल का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान जवानों को ड्यूटी के प्रति सजग रहने व रेल संपत्ति की रक्षा करने को तत्पर रहने का पाठ पढ़ाया गया। इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता व पौधरोपण किया गया। रेल संपत्ति की रक्षा व देखभाल के लिए 1957 में बल का गठन किया गया था। वही 20 सितंबर 1985 में रेलवे सुरक्षा बल को पैरामिलिट्री का दर्जा मिला। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान अनवरत रेल संपत्ति की सुरक्षा करने में जुटे है। इस क्रम में रविवार की शाम चार बजे सीएंडटी बैरक परिसर में समारोह का आयोजन किया। इस दौरान जवानों के मध्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी जवानों को कमांडेंट आशीष कुमार मिश्रा ने पुरस्कृत किया। वही आयोजित समारोह में कमांडेंट ने जवानों को निष्ठा का पाठ पढ़ाया। अंत में परिसर के कई जगहों पर पौधरोपण किया। कमांडेंट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि रातदिन अपने ड्यूटी के प्रति सजग रहने वालो जवानों को स्थापना दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वेस्ट पोस्ट प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, डाउन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक समी अख्तर खान, अप पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएनएस संजय, सीएडंटी प्रभारी आरके कछवाल, आरपीएसएफ प्रभारी अरविंद कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें