सुलह समझौता के बाद शुरू हुआ नाली और मार्ग का निर्माण
Chandauli News - सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में सोमवार को मां काली मंदिर के पास से मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हुआ। ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह और ग्रामीणों के बीच सुलह समझौते के बाद यह निर्णय लिया गया। वर्षों से अटके मार्ग...

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में सोमवार को वर्षों पुराना मां काली मंदिर से होते हुए गांव में आने जाने वाले मार्ग निर्माण का रास्ता सोमवार को साफ हो गया। ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह और ग्रामीणा के बीच सुलह समझौते के आधार पर मार्ग निर्माण की सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में मां काली मंदिर के पास से होते हुए गांव में आने जाने के लिए मार्ग व नाली वर्षों से नहीं बनी थी। इसे बनाने के लिए कुछ अड़चने भी आ रही थी। जिसे प्रधान ने जिला प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बैठककर इस मुद्दे को आपसी सहमति से समाधान कराया। लोगो की रजामंदी होने पर नाली और मार्ग का निर्माण शुरू करा दिया। इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि गांव में ऐसा पहली बार हुआ है कि लोगो की सहमति के बाद कार्य शुरू कराया गया। इस दौरान प्रताप नारायण मिश्र, गुप्तेश्वर पाण्डेय, अंजनी पाण्डेय, गोबिंद मिश्र, बल्लू मिश्रा, श्रीनिवास मिश्र, मुन्नी राय, सुगलाम यादव, उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।