ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीरिंकी व वंदना ने दौड़ में रहे अव्वल

रिंकी व वंदना ने दौड़ में रहे अव्वल

धीना। हिन्दुस्तान संवाद बरहनी विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय तलाशपुर पर असना न्याय...

रिंकी व वंदना ने दौड़ में रहे अव्वल
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीMon, 01 Nov 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

धीना। हिन्दुस्तान संवाद

बरहनी विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय तलाशपुर पर असना न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुरुआत मुख्य अतिथि बीईओ बरहनी कन्हैया लाल व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश राय संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।

असना संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शालिनी जलालपुर प्रथम, 200 मीटर दौड़ में अनुष्का प्रथम, 400 मीटर दौड़ में रिंकी प्रथम, 600 मीटर दौड़ में वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोदई के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। वही प्रतियोगिता में सफ़ल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बीईओ बरहनी कन्हैया लाल ने कहा कि बच्चो को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इससे मन व मस्तिष्क दोनों मजबूत होता है। इस मौके पर देवेंद्र यादव, जितेंद्र प्रजापति, संजय सिंह, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र गुप्ता, बिजेंद्र भारती, अरुण शुक्ला, योगेश सिंह, अनिल पांडेय, प्रीति जायसवाल, मुकेश रावत, सतीश गुप्ता, प्रफुल्ल चन्द्र राय, मनोज सिंह, पूजा वर्मा, बिजेंद्र यादव आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें