ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीबकाएदारों के खिलाफ चला वसूली अभियान

बकाएदारों के खिलाफ चला वसूली अभियान

राजस्व वसूली के प्रति मुगलसराय तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी हेमंत कुमार के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार को नवागत नायब तहसीलदार नीलम तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने छापेमारी...

बकाएदारों के खिलाफ चला वसूली अभियान
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 20 Sep 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

राजस्व वसूली के प्रति मुगलसराय तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी हेमंत कुमार के निर्देश पर बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार को नवागत नायब तहसीलदार नीलम तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम ने छापेमारी कर चार बकाएदारों से दो लाख आठ हजार 39 रुपए की वसूली की। विभागीय कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कम्प मचा रहा। नायब तहसीलदार नीलम तिवारी के नेतृत्व में टीम कोदोपुर पहुंची। जहां श्रम विभाग के 16 हजार 239 रुपए की बकाएदार फर्म लक्ष्मीनारायण रोजगार केंद्र से वसूली की। वहीं बिजली विभाग के बकाएदार मढ़िया निवासी महेंद्र शर्मा से 30 हजार 800 रुपये व चांदीतारा निवासी जयप्रकाश मौर्या से 11 हजार रुपए की वसूली की। जबकि स्टाम्प में 2 लाख 94 हजार 640 रुपए के बकाएदार संदीप सुखमानी से डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई। राजस्व टीम की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। इस बाबत नायब तहसीलदार नीलम तिवारी ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान जारी रहेगा। राजस्व टीम में गयासुद्दीन, विजय श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें