Rajya Sabha MP Darshana Singh Reviews Development Works in Chanduali District आदर्श ग्राम में अधूरे कार्यो पर राज्यसभा सांसद नाराज, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsRajya Sabha MP Darshana Singh Reviews Development Works in Chanduali District

आदर्श ग्राम में अधूरे कार्यो पर राज्यसभा सांसद नाराज

Chandauli News - राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चंदौली में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आदर्श ग्राम पंचायत सिकरी में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 29 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on
आदर्श ग्राम में अधूरे कार्यो पर राज्यसभा सांसद नाराज

चंदौली, संवाददाता । राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान सांसद आदर्श ग्राम पंचायत सिकरी में हुए विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से विभागवार क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट किया। साथ ही एक माह में कार्यों को पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वर्षों से खंडहर हो चुके प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को गिराने के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए अवगत कराया जाए। सांसद आदर्श ग्राम सिकरी में विकास योजनाओं की सकारात्मक गति में तेजी लाई जाए। ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। राज्यसभा सांसद ने धान खरीद की प्रगति पर अधिकारियों से जानकारी ली। इसपर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने धान खरीद एवं भुगतान संबंधित जानकारी से अवगत कराया। कहा कि जिले में 112 क्रय केंद्र खोले गए है। जिन स्थानों पर तौल के लिए कांटा बढाने की जरूरत है वहां कांटा बढ़ा कर खरीद की जा रही है। सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखने एवं दो डस्टर मशीन, एक नमी मापक यंत्र दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं अन्य जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शासन के मंशानुरूप धान खरीद पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित करायी जा रही है। यदि कही लापरवाही मिल रही है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई किया जा रहा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि धान खरीद केंद्र पर कहीं भी बिचौलिए नहीं रहने चाहिए। अन्यथा संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित करें। क्षेत्र में टीम की ओर से लगातार मॉनिटरिंग कराई जाए। उन्होंने नहरों के संचालन की समीक्षा की। कहा कि नहरों मे पूरी क्षमता के साथ संचालन तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। ताकि किसान अपने फसलों में पानी डाल सकें। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।