प्लांट लगाकर आक्सीजन की कमी दूर करेगा रेलवे
रेलकर्मियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान रेल प्रशासन तैयारी शुरू कर दिया है। वही आनन फानन में आक्सीजन...
पीडीडीयू नगर। निज संवाददाता
रेलकर्मियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान रेल प्रशासन तैयारी शुरू कर दिया है। वही आनन फानन में आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए लोको अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई। ताकि रेलकर्मियों को आसानी से आक्सीजन की आपूर्ति किया जा सकें।
मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर कोरोना संक्रमित की निगरानी के लिए टीम गठित किया गया। इसमें वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक पीके श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल व मंडल कार्मिक अधिकारी गोपाल मंडल शामिल है। ताकि दवा, उपचार व भोजन पर 24 घंटे नजर बनाए रखे। वही लोको अस्पताल के चिकित्सकों पर काम के दबाव को देखते हुए आक्सीजन की समस्या दूर करने के लिए आरपीएफ कमानडेंट आशीष मिश्रा निगरानी बनाए हुए है। ताकि जिलाधिकारी से सामजस्य बनाकर अस्पताल में आक्सीजन का आपूर्ति सुनिश्चित किया जा सकें। इस क्रम में डीआरएम के पहल पर डीएफसीसीआईएल के सहयोग से लोको अस्पताल में लगभग 40 लाख की लागत से आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए धन स्वीकृत हो चुकी है। डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए जल्द ही अस्पताल परिसर में प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। इससे रेलकर्मियों की जरूरत पूरा हो जाएगा। बताया कि जिन रेलकर्मियों का पूरा परिवार संक्रमण का शिकार हो गया है। उनके लिए पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।
