रेल यूनियन की मान्यता के लिए 4469 रेलकर्मियों ने डाले वोट
Chandauli News - तीन दिवसीय मतदान के लिए कुल 75.67 प्रतिशत मतदान हुआमान्यता के लिए रेल यूनियन की चुनाव के दूसरे दिन 4469 मत पड़ामान्यता के लिए रेल यूनियन की चुनाव के दू
पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे में यूनियन मान्यता के लिए तीन दिवसीय मतदान के दूसरे दिन 4479 मत पड़े। बीते बुधवार को 6101 मत पड़े थे। इस दौरान 13972 मतदाताओं में 10572 मत 75.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वही मतदान के लिए रेल प्रशासन मंडल में 19 बूथ बनाया है। मतदान के दौरान आरपीएफ के जवान और पीठासीन अधिकारी चक्रमण करते रहे।
भारतीय रेलवे में यूनियन मान्यता के लिए 4,5 दिसंबर और 6 दिसंबर मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन वर्तमान में मान्यता प्राप्त यूनियन) के अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस,पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन मैदान में है। मान्यता के लिए हो रहे चुनाव के लिए मंडल में 19 मतदान बूथ बनाया गया है। इसमें पीडीडीयू मंडल मुख्यालय में 10 मतदान केंद्र, गया में तीन मतदान केंद्र, रफीगंज,भभुआ, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, जपला एवं बिक्रमगंज में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें 13972 रेलकर्मी मतदाता है। इस क्रम में मतदान के पहले दिन बुधवार को 6103 मत और दूसरे दिन गुरुवार को 4469 मतदाताओं ने अपना वोट दिया। इस दौरान मंडल में 75.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत, जिला पुलिस बूथों पर नजर रखे हुए थे। चुनाव अधिकारी वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि यूनियन मान्यता के लिए हो रहे मतदान में अभी तक 10572 रेलकर्मी अपना मत दे चुके है। वही लगभग बूथों पर चुनाव अधिकारी निगरानी कर रहे है। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल निस्तारण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।