चंदौली: क्रॉसिंग पर ट्रैक्टर का गुल्ला टूटा, ठप रहा ट्रेनों का परिचालन
Chandauli News - पीडीडीयू पटना रेलखंड पर कुचमन स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली का गुल्ला टूटने से रेल यातायात बाधित हो गया। इससे चार ट्रेनों को रोकना पड़ा और यात्री परेशान हुए। आरपीएफ और विभागीय...

पीडीडीयू नगर (चंदौली), संवाददाता। पीडीडीयू पटना रेलखंड पर कुचमन स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे एक ट्रैक्टर ट्राली का गुल्ला टूट गया। इस दौरान रेल प्रशासन में हड़कंप मच। आनन-फानन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इसके चलते अप और डाउन की चार ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। ट्रेनों का परिचालन शुरू होने पर विभागीय अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दानापुर रेल मंडल के कुचमन रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक पार कर रहा था। तभी उसका गुल्ला अचानक बीच क्रासिंग पर टूट जाने से रेलवे फाटक के दोनों तरफ जाम लग गया। इससे करीब 45 मिनट तक जहां रेल यातायात बाधित हो गया। वही ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवान और विभागीय कर्मचारियों ने जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला। इस दौरान अप की नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और डाउन की बाड़मेर एक्सप्रेस घंटे भर खड़ी रही। इस दौरान यात्री काफी परेशान रहे। दिलदार नगर आरपीएफ इंस्पेक्टर बालगंगाधर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।