हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली जनाक्रोश रैली
Chandauli News - चंदौली में हिन्दू रक्षा समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जनाक्रोश रैली निकाली। रैली के दौरान बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा...

चंदौली, संवाददाता । बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर हमले के विरोध में मंगलवार को हिन्दू रक्षा समिति की ओर से जिला मुख्यालय पर जनाक्रोश रैली निकाली गई। इस दौरान हिन्दू संगठन ने नगर में भ्रमण करते हुए बांग्ला देश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबांधित ज्ञापन जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे को सौंपा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक गुलाब सिंह ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार वहां के हिन्दुओं की रक्षा करने और हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल हो रही है। इससे विश्व स्तर पर हिन्दु समुदाय आक्रोशित है। कहा कि हिन्दू समाज पूरे विश्व में शांति के पोषक हैं। लेकिन यदि हमारे समाज एवं धर्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया गया तो वहां की सरकार के लिए यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में माताओं एवं बहनों की अस्मिता भी सुरक्षित नहीं है। लगातार संख्या घट रही है। धर्मान्तरण हो रहा है। यदि इसको कड़ाई से रोका नहीं गया तो आतंकियों का हौसला बढे़गा। इससे लोक तांत्रिक प्रणाली ध्वस्थ होगी। हिन्दु समाज अत्याचार व अन्याय के विरुद्ध लगातार मुखर रहा है। सभी हिन्दु संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ता भारत सरकार के माध्यम से यह मांग करती है कि तत्काल बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार रोकने की पहल कड़ाई के साथ करे। ताकि पूरे विश्व में हिन्दू समाज को विश्वास हो सके कि हिन्दू सुरक्षित है। इस मौके पर जिला कारवाह जयप्रकाश, जिला प्रचारक आशुतोष, जिला संघ कारवाह नन्दलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश आचार्य, पीडीडीयू नगर के विधायक रमेश जायसवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, राणा प्रताप सिंह, हरिवंश उपाध्याय, शिवराज सिंह, उमाशंकर सिंह, जैमेन्द्र कुमार, अभिषेक मिश्रा, मेहन्द्र सिंह, बाबू जायसवाल, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।