सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन
बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी कस्बे के सिरकुटिया मोहल्ले में सड़क निर्माण में अनियमितता को...
बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी कस्बे के सिरकुटिया मोहल्ले में सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर गुरुवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। मोहल्ले के निवासियों ने मांग की कि मानकों के अनुसार सड़क बनाई जाए। सिरकुटिया मुहल्ले के मौर्या बस्ती में एक साल पहले सड़क बनाई गई थी। घटिया सामग्री के प्रयोग किए जाने के बाद ग्रामीणों ने उस समय निर्माण कार्य रोक दिया था। विरोध जताने पर ठेकेदार निर्माण की खानापूर्ति करते हुए रातों रात सड़क ढाल कर गायब हो गये। साल भर के अंदर ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी। जगह जगह से सीमेंट उखड़ कर सड़क पर गड्ढे बन गये हैं। एक साल बाद गुरुवार को उक्त सीमेंटेड सड़क की सीमेंट बालू से मरम्मत कराई जा रही थी। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कार्य को रोकवा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि निर्माण में ढाई इंच महीन गिट्टी का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे सड़क फिर उखड़ जाएगी। चेताया कि जब तक गुणवत्ता पूर्ण तरीके से मरम्मत नहीं कराई जाएगी तब तक काम नहीं करने दिया जाएगा। इस मौके पर पुल्लू मौर्या, मुहम्मद अब्बास, राधेश्याम मौर्य, शिव तपस्या मौर्य, श्रीराम मौर्य, कपिल मौर्य, गोविंद, बबलू मौर्य, भानू मौर्य, सुजीत मौर्य, अरविंद मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।