ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीपुरानी पेंशन बहाली को लेकर जताया विरोध

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जताया विरोध

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को अधिकार दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन...

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSat, 15 Aug 2020 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को अधिकार दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र व राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जताई। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ डॉ. आरके मिश्रा को सौंपा। जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार राज्य कर्मचारियों के प्रति उदासीन है। कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर कई बार आवाज उठा चुके हैं। इसपर कोई अमल नहीं किया जा रहा है। जिला मंत्री डा. आरके यादव व चीफ फार्मासिस्ट डा .जेएन राय ने कहा कि चरित्र पंजिका प्रविष्टि समाप्त कर लोकतांत्रिक ट्रेड यूनियन अधिकार, एक देश एक सा वेतन भत्ता व सुविधा, पुरानी पेंशन बहाली का अधिकार, ठेका, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, निजीकरण व्यवस्था लागू करने का निर्णय वापस लिया जाए। वहीं मोनोपोली दूर कर सार्वजनिक निगमों को सुदृढ़ किया जाए। ग्रुप सी व डी की नियुक्ति प्रारंभ किया जाए। इस मौके पर आनंद मिश्रा, जयप्रकाश, माजरी, राजमुनी, एंजिलीना, चंद्रमोहन शर्मा, संजय, विकेश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें