ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीमहाराजा अग्रसेन की नगर में निकाली गई शोभायात्रा

महाराजा अग्रसेन की नगर में निकाली गई शोभायात्रा

वैश्य समाज के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज ने हर्षोल्लास पूर्वक मनायी। इस दौरान नगर...

महाराजा अग्रसेन की नगर में निकाली गई शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 27 Sep 2022 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। वैश्य समाज के अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को जिला मुख्यालय पर अखिल भारतीय अग्रहरि वैश्य समाज ने हर्षोल्लास पूर्वक मनायी। इस दौरान नगर में शोभा यात्रा का निकाली गई। नगर का भ्रमण के बाद शोभा यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एसपी अंकुर अग्रवाल और जिलाध्यक्ष गोरखनाथ अग्रहरि ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस दौरान एसपी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद एकात्म मानववाद के प्रणेता रहे हैं। उनके राज्य में सुख, समृद्धि थी। उनके राज्य में नए आने वाले लोगों को सहायता प्रदान की जाती थी। इससे नगर में बसने वाले लोगों को रहने व रोजगार की समस्या का समाधान होता था। सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विवेक कुमार अग्रहरि ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमोद अग्रहरि, लक्ष्मीकांत अग्रहरि, अखिलेश, शिव कुमार, अनिल कुमार, राकेश, आकाश, बसंत, काशीनाथ, विनोद, संजय, सुरेश, बृजेश, दयानंद, गणेश, ओम प्रकाश, अर्जुन, शुभम हरिओम, राजीव, शिवम, विजय सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें