ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीसरकार के विरोध में मुख्यालय पर निकाला जुलूस

सरकार के विरोध में मुख्यालय पर निकाला जुलूस

चंदौली। भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर सरकार के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन...

सरकार के विरोध में मुख्यालय पर निकाला जुलूस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीTue, 01 Nov 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर सरकार के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस नगर भ्रमण कर धरना स्थल पर पहुंचकर सभा में परिवर्तति हो गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने कई सारे लेबर एक्ट खत्म कर दिए हैं। सरकारी कम्पनियां एवं उद्योगों को कोड़ियों के मोल में पूंजीपतियों को बेचने का काम किया जा रहा है। संविधान बदलने की साजिश रचने का काम किया है। यह जनता के मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला है। वक्ताओं ने ईवीएम के जरिए चुनाव में घपलेबाजी, ओबीसी की जाति आधारित गिनती सहित अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा किया। इस मौके पर नन्दलाल, रामबली सत्यार्थी, ब्रह्मानन्द विद्यासागर, डा. बाबूलाल लोहार, भीमराव अम्बेडकर, बुल्लू यादव, ललित भारती, नामवर प्रसाद, सुनीता सिंह, अमरनाथ कुशवाहा, भैरवनाथ, कोमल आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े