कुंभ श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थल को युद्ध स्तर पर किया जा रहा तैयार
Chandauli News - पीडीडीयू नगर, रेल प्रशासन महाकुंभ के लिए तैयारियों में जुटा है। यहाँ अस्थाई ठहरने, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। डीआरएम राजेश गुप्ता ने स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द व्यवस्था...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल प्रशासन महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर तैयारी करने में जुटा है। इस दौरान स्टेशन के मुख्य भवन के समीप जेसीबी से जगह को समतल कर ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके अलावा अस्थाई शौचायल, पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी निगरानी डीआरएम राजेश गुप्ता कर रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को डीआरएम शाखाधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं जल्द से जल्द ठहरने के स्थल को तैयार करने का निर्देश दिया। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के दौरान लाखों की भीड़ एकत्रित होगी। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन पर श्रद्धालुओं व यात्रियों का दबाव बना रहेगा। श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ को लेकर रेल प्रशासन गंभीर है। इसके लिए उनके ठहरने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन के मुख्य भवन के समीप लगभग दो हजार यात्रियों के ठहरने का व्यवस्था कराई जा रही है। इस क्रम में विभागीय अधिकारी श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थल पर बिजली, पेयजल, शौचालय, कुर्सी आदि की व्यवस्था कराने में जुटे है। हालांकि बगल में स्थित नवनिर्मित भवन में भी ठहरने के साथ ही यात्रियों के नहाने धोने का भी प्रबंध किया जाएगा। वही तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता, एसडीआरएम दीलिप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन सहित कई शाखाधिकारी स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालु यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।