रेल अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर अस्थाई ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। एडीआरएम दीलिप कुमार और सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन ने रविवार को तैयारियों का निरीक्षण...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर महाकुंभ पर होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इस दौरान स्टेशन के मुख्य भवन के समीप श्रद्धालुओं के लिए रेलवे अस्थाई ठहरने की स्थल बना रहा है। इस क्रम में रविवार की शाम एडीआरएम दीलिप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन आदि अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। पीडीडीयू जंक्शन पर आगामी महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होने की संभावना है। इसके लिए रेल प्रशासन तैयारी करने में जुटा है। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन के समीप युद्ध स्तर पर श्रद्धालुओं के ठहरने का स्थल बनाया जा रहा है। इसमें टेंट, कुर्सी, मोबाइल शौचायल, पेयजल आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को श्रद्धालु स्थल निर्माण के लिए डीआरएम राजेश गुप्ता निर्देशित किये है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्क्त न होने पाये। इसी क्रम में रविवार की शाम एडीआरएम दीलिप कुमार, सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन सहित कई शाखाधिकारी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधकिारियों का दल जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।