मैजिक वाहन सहित पशु तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News - पुलिस ने बरियारपुर नहर के पास चेकिंग के दौरान एक मैजिक वाहन से दो बंधे मवेशियों को बरामद किया और तस्कर सूर्यदेव चौहान को गिरफ्तार किया। तस्कर बिहार में मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। उसके...

इलिया। थाना क्षेत्र के बरियारपुर नहर के पास से मंगलवार को पुलिस ने बध के लिए बिहार में प्रवेश दिलाने के लिये ले जा रहे मैजिक वाहन पर लदे दो मवेशियों को बरामद करने के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह अपने हमराहियों के साथ बरियारपुर नहर पर चेकिंग अभियान चला रही थी तभी धरौली की तरफ से तेज रफ्तार में टाटा मैजिक वाहन आता दिखाई दिया जिसे रोककर तलाशी ली तो उसमें दो मवेशी बेरहमी से बांधे गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर सूर्यदेव चौहान अमांव थाना शहाबगंज का निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।