Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Encounter with Jewelry Thieves in Chandauli Two Arrested One Injured

पुलिस और बाबरिया गिरोह के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

Chandauli News - चहनियां के मथेला गांव में पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के दौरान आभूषण की दुकान से चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ा। एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी के माल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 21 Jan 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस और बाबरिया गिरोह के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

चहनियां(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में डाक बंगला के पास सोमवार की देर रात को आभूषण की दुकान से चोरी हुए ज्वेलरी का बंटवारा और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे बदमाशों की सोमवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर की सूचना पर बलुआ पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। घायल बदमाश को चहनियां पीएचसी में इलाज के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसर सभी आरोपी बाबरिया गिरोह से जुड़े हैं। जिले के अलावा गाजीपुर में बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

बलुआ इंस्पेक्टर बताया कि सात जनवरी को चन्दौली कस्बे से ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाकर चोरी किये थे। वहीं 11 जनवरी को बलुआ थाना क्षेत्र के मजिदहा बाजार में सोने चांदी की दुकान में पीछे के रास्ते से उतर कर दरवाजा तोड़कर तथा दीवार को ईट निकाल कर चोरी किये थे। जबकि 12 जनवरी को मोहरगंज बाजार में गहने की दुकान का दरवाजा तोड़कर चुराये थे। इसके अलावा सात जनवरी की ही रात गाजीपुर जिले के सैदपुर के पास भीमापार बाजार में गहने की दुकान से चोरी किये थे। तभी से इनकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मुखबीर से मिली कि मथेला में डाक बंगला के पास कुछ बदमाश चोरी के माल की बंटवारा के साथ चोरी की योजना की योजना बना रहे है। दो बजे रात्रि में सूचना पर बलुआ इंस्पेक्टर, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अपने को घिरे दिखे पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी धारा सिंह को पैर में गोली लगी। दो अन्य भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाते हुए चार बदमाश भागने में सफल रहे। उनके कब्जे से कुल 3 किलो 728 ग्राम चांदी, चोरी में प्रयुक्त उपकरण, तीन 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस, एक खोखा, पांच हजार नकदी, तीन साइकिल सहित लाखों रुपये के गहने बरामद किया गया है। इसके अलावा पिलाश, सुम्मी, लकड़ी का गुटका बरामद किया है। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल धारा सिंह, सुनील सिंह बदायूं जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र के भोजपुर और भागीरथ औरैया जिले का निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, चौकी इंचार्ज अनिल यादव, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, अरबिंद भारद्वाज, एसआई जमिलुद्दीन खान, एसआई तरुण पाण्डेय, एसआई अमर नाथ साहनी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें