28 शराबियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में शनिवार रात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 28 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और अन्य अपराधों के...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर बीते शनिवार की रात शराब पीकर और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 28 लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है। पुलिस शराबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने में जुटी है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिला पुलिस अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चला रही है।
सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान के दौरान बीते शुक्रवार की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस अभियान चला रही है। वहीं एसपी आदित्य लांग्हे ने लोगों से अपील की है कि वह शराब पीकर वाहन चलाने या सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव न करें। यदि शराब के नशे में उत्पात करते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।