चाइनिज माझा को कोतवाली पुलिस ने किया जब्त
Chandauli News - सकलडीहा में मकर सक्रांति के पर्व के चलते पंतग की दुकानों पर चायनिज मांझा बेचा जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर 50 बंडल चायनिज मांझा जब्त किया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद । आगामी दिनों मकर सक्रांति की पर्व को लेकर कस्बा में पंतग की दर्जनों दुकानें सज गयी है। दुकानों पर शीशा युक्त चाइनिज माझा बेचा जा रहा है। शनिवार को ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाल हरिनारायण पटेल ने कस्बा के आधा दर्जन दुकानों पर पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी करते हुए पच्चास बंडल से अधिक चाइनीज माझा को जब्त किया। दुकानदारों को चाइनीज माझा बेचने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की चेतावनी दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है। मकर सक्रांति की त्योहार को लेकर सकलडीहा कस्बा, नईबाजार, डेढ़ावल, डेढ़गांवा, तुलसी आश्रम, चतुर्भुजपुर कस्बा में पंतग की दर्जनों दुकानें सज गया है। पंतग की दुकानों पर चाइनिज माझा (शीशा लगी मांझा)बेचा जा रहा है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चायनिज मांझा के कारण बच्चों का हाथ कट जा रहा है। यही नही पंतग कांटने व लूटने के चक्कर में गले में फस जाने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों की शिकायत पर कोतवाल हरिनारायण पटेल और कस्बा प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ सकलडीहा, तेन्दुईपुर, नागेपुर सहित अन्य कस्बा में छापेमारी करते हुए करीब पचास बंडल से अधिक चायनिज मांझा को जब्त किया। दुकानदारों को चेताया कि चायनिज मांझा के कारण कही कोई हादसा हुआ तो दुकानदारों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जायेगा। इस मौके पर कस्बा प्रभारी देव चौबे, धर्मदेव सिंह, बंटी सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।