पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा
Chandauli News - मुगलसराय के पड़ाव चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 हजार का इनामी बदमाश धीरेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी पर गैंगस्टर सहित कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। यह...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव चौराहा पर मंगलवार की दोपहर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 20 हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई मुकदमें पहले से दर्ज है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि 20 हजार का इनामी बदमाश किसी वाहन से पड़ाव चौराहे पर पहुंचने वाला है। इसकी जानकारी होने पर एसआई अभिषेक शुक्ला,आशीष मिश्रा, सिपाही अतुल सिंह, प्रेम प्रकाश यादव,नीरज कुमार मिश्रा आदि जवानों के साथ पड़ाव चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दौरान इनामी बदमाश के दिखने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चकरपानपुर गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ शेरू है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई धाराओं में मिर्जामुराद सहित कई थानों में पहले से ही मुकदमा दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 20 हजार का इनाम रखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।