फार्मासिस्ट कर्मियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार जारी
चंदौली। संवाददाता वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल में सोमवार को भी फार्मासिस्ट कर्मियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया।...
चंदौली। संवाददाता
वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला अस्पताल में सोमवार को भी फार्मासिस्ट कर्मियों ने दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 20 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने को विवश होंगे।
इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ जिला इकाई के अध्यक्ष डा. रमाकांत यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट कर्मी अपनी जायज मांगों को लेकर लम्बे समय से आवाज बुलंद कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से इसे अनदेखा कर दिया जा रहा है। सरकार के इस उपेक्षात्मक रवैये के कारण प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बीते चार दिसंबर से ही आंदोलन किया जा रहा है। इसके बाद भी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चेताया कि यदि निर्धारित 16 दिसंबर तक सरकार मांगों पर कोई अमल किया गया तो 20 दिसंबर से जनपद के सभी फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस मौके पर अजीत सिंह जेके पाल, चंद्रशेखर, वीर सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
