Outrage Among Lawyers in Varanasi Over Brutal Assault by Inspector अधिवक्ता की पिटाई पर वकीलों में आक्रोश, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsOutrage Among Lawyers in Varanasi Over Brutal Assault by Inspector

अधिवक्ता की पिटाई पर वकीलों में आक्रोश

Chandauli News - वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता नारद केशरी के साथ इंस्पेक्टर द्वारा की गई बर्बर पिटाई के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग की और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 16 Sep 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की पिटाई पर वकीलों में आक्रोश

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र में अधिवक्ता नारद केशरी के साथ इंस्पेक्टर द्वारा की गई बर्बर पिटाई के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश है। सोमवार को पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। साथ ही इंस्पेक्टर के बर्खास्तगी की मांग की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि यह घटना न केवल कानून के शासन का अपमान है, बल्कि अधिवक्ताओं की गरिमा पर सीधा हमला है। अध्यक्ष कार्तिक कुमार सिंह ने कहा कि यदि दोषी इंस्पेक्टर पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो अधिवक्ता आंदोलन को और तेज करेंगे। महामंत्री आशुतोष तिवारी ने पुलिस प्रशासन पर अधिवक्ताओं के प्रति भेदभावपूर्ण रवैये का आरोप लगाया।

पूर्व अध्यक्ष स्वामीनाथ पाठक ने कहा कि यह घटना पूरी अधिवक्ता समुदाय के लिए अपमानजनक है। प्रदर्शन के दौरान संजय कुमार सिंह, शिवपूजन यादव, रविशेखर पटेल, संतोष कुमार यादव समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।