ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीअंडरपास के नीचे बम मिलने की सूचना पर परिचालन प्रभावित

अंडरपास के नीचे बम मिलने की सूचना पर परिचालन प्रभावित

प्रयागराज के बीरपुर स्टेशन के समीप रविवार की सुबह करीब सवा आठ बजे बम की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में अप की ट्रेनों का परिचालन...

अंडरपास के नीचे बम मिलने की सूचना पर परिचालन प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 16 Jan 2022 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। संवाददाता

प्रयागराज के बीरपुर स्टेशन के समीप रविवार की सुबह करीब सवा आठ बजे बम की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन में अप की ट्रेनों का परिचालन रोककर छानबीन शुरु कर दी गई है। इस दौरान अप की अधिकांश ट्रेनों को पीडीडीयू जंक्शन के आसपास खड़ी कर दी गई। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। पीडीडीयू जंक्शन से गया और पटना रूट की आशा दर्जन से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई है। इस इस रेल खण्ड पर प्रभावित ट्रेनों में कालका मेल, हावड़ा जोधपुर, मुम्बई मेल, नार्थ ईस्ट, सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी बिकानेर ट्रेनें शामिल है। वही इस रेल खण्ड से दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से आने वाली अन्य ट्रेनों को प्रयागराज और उससे पहले के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेलवे प्रशासन पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है। ट्रेन रुकने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें