ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीओवरलोड से स्टील ब्रिज पर रोका गया परिचालन

ओवरलोड से स्टील ब्रिज पर रोका गया परिचालन

ओवरलोड वाहनों के कारण यूपी-बिहार नौबतपुर बार्डर के समीप जाम की समस्या गहराने लगी है। ओवरलोड वाहनों के आवागमन को देखते हुए एनएचआई ने बिहार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का सोमवार की रात से स्टील...

ओवरलोड से स्टील ब्रिज पर रोका गया परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 15 Jul 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

ओवरलोड वाहनों के कारण यूपी-बिहार नौबतपुर बार्डर के समीप जाम की समस्या गहराने लगी है। ओवरलोड वाहनों के आवागमन को देखते हुए एनएचआई ने बिहार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का सोमवार की रात से स्टील ब्रिज से आवागमन रोक दिया। इससे ट्रकों का जमावड़ा लग गया। जाम की वजह से बिहार की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। जाम के कारण सैयदराजा से चंदौली लीलापुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। मंगलवार की दोपहर दोनों तरफ के प्रशासनिक अमले ने ओवरलोड वाहनों पर

सख्ती दिखायी। इसके बाद स्टील ब्रिज से अंडरलोड वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। इस कवायद में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की दोपहर तक जाम की समस्या बनी रही। इस संबंध में एनएचआई के मैनेजर टेक्निकल नागेश सिंह ने बताया कि चंदौली व बिहार के कैमूर जिला प्रशासन से ओवरलोड वाहनों को रोकने का अनुरोध किया गया है। यदि ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा, तो स्टील ब्रिज कभी भी धराशायी हो सकती है।

ओवरलोड से ही डैमेज हुई थी पुल

पिछले साल दिसंबर माह में ओवरलोड वाहनों के बेरोकटोक आवाजाही से ही नेशनल हाईवे पर कर्मनाशा पुल क्षतिग्रस्त हाे गई थी। निर्माण के मात्र छह साल बाद पुल के क्षतिग्रस्त होने से खलबली मची थी। इससे करोड़ों रुपये का नुकसान भी सहना पड़ा। एक पखवारे तक यूपी-बिहार में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। इसके बाद डायवर्जन मार्ग बनाकर आवागमन शुरू कराया गया था। बरसात में कर्मनाशा नदी के उफान को देखते हुए पुराने पुल व दूसरे छोर पर नवनिर्मित स्टील ब्रिज से भारी वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। लेकिन ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लग रही है। खासकर बिहार की तरफ से बालू लदे ओवरलोड वाहनों को लेकर प्रशासनिक अमला भी लाचार दिख रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें