चंदौली के रेवासा झंडा के पास यात्रियों से भरी बस हाइवे पर पलटी, चार घायल
अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा झंडा पर गांव के समीप सोमवार की सुबह झारखंड से वाराणसी जा रही सवारी बस निर्माणाधीन हाईवे अंडरपास से घने कुहरे में पलट...
नियामताबाद। हिंदूस्तान संवाद
अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा झंडा पर गांव के समीप सोमवार की सुबह झारखंड से वाराणसी जा रही सवारी बस निर्माणाधीन हाईवे अंडरपास से घने कुहरे में पलट गई। इसमें करीब चार यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला। वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
झारखंड प्रांत के हजारीबाग निवासी बस चालक संजय कुमार बोकारो से सवारी बैठाकर वाराणसी जा रहा था। रेवसा गांव के समीप नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन अंडरपास पुलिया पर वह पहुंचा ही था कि घने कोहरे से रास्ता दिखाई न देने के कारण बस दूसरी लेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद यात्रियों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। जिनकी आवाज सुनकर ग्रामीण व राहगीर मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर काफी मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला। जिनमें चार यात्री गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। घना कोहरा होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा था। पुलिस ने मौके पर क्रेन की मदद से बस को नेशनल हाईवे से हटवाया। तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री थे। जिनमें चार घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
