एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन की दी जानकारी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वाराणसी के तत्वावधान में एनडीआरएफ 11 वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट श्री देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जवाहर...

पीडीडीयू नगर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वाराणसी के तत्वावधान में एनडीआरएफ 11 वीं बटालियन के द्वितीय कमांडेंट श्री देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में आयोजित स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम में छात्र छात्राओं ने बाढ़ प्रबंधन एवं आपदा प्रबंधन से निपटने के गुर सीखे। प्रोग्राम में छात्र छात्राओं को बाढ़ प्रबंधन एवं आपदा के समय पीड़ितों को त्वरित सहायता व प्राथमिक उपचार देने के लिए तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। टीम ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं को आपदा के समय राहत एवं बचाव व प्राथमिक उपचार करने में सक्षम और सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है जिसमें छात्रों को प्राथमिक उपचार देने सीपीआर एवं एफबीएओ के बारे में बाढ़ के पूर्व व दौरान एवं बाद में सावधानी, घरेलू सामान से विभिन्न प्रकार के राफ्ट बनाने के तरीके एवं इस्तेमाल, भूकंप आने पर क्लास रूम के बाहर निकलने की ड्रिल, आग बुझाने के तरीकों में अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का तरीका, सर्प दंश का प्राथमिक उपचार, वर्षा के दौरान बिजली चमकने व तड़ित चालक में सहायक दामिनी ऐप का प्रयोग, मौसम ऐप,भूकंप ऐप सागर वाणी एनडीएमए आदि के बारे में जानकारी दी गई ।एनडीआरएफ टीम के साथ निरीक्षक धीरेंद्र सिंह निरीक्षक संतोष कुमार उप निरीक्षक हवलदार पिंटू सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, पंकज पांडे नंदकिशोर यादव, रमेश कुमार हवलदार राजकुमार मौर्य एवं प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह, उप प्राचार्य एसके मिश्रा तथा विद्यालय के सभी अध्यापक शामिल रहे ।
