Naughar Tehsil Caste Certificate Chaos 150 Unidentified Individuals Charged नौगढ़ तहसील में जोड़ लें मुकदमा दर्ज हुआ है, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsNaughar Tehsil Caste Certificate Chaos 150 Unidentified Individuals Charged

नौगढ़ तहसील में जोड़ लें मुकदमा दर्ज हुआ है

Chandauli News - नौगढ़ तहसील में हंगामा करने पर 13 नामजद सहित 150 पर मुकदमानौगढ़ तहसील में हंगामा करने पर 13 नामजद सहित 150 पर मुकदमानौगढ़ तहसील में हंगामा करने पर 13

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 30 Aug 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
नौगढ़ तहसील में जोड़ लें मुकदमा दर्ज हुआ है

नौगढ़। नौगढ़ तहसील में जाति प्रमाण पत्र को लेकर हंगामा करने के मामले में लेखपाल अरविंद कुमार और विक्रम पासवान की तहरीर पर थाना नौगढ़ मे 13 नामजद सहित 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी जयमोहनी, पोस्ता, विशेषरपुर सहित अन्य गांवों के रहने वाले हैं। लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया गया है। इन लोगों का आरोप है कि तहसीलदार न्यायालय में पत्रावलियों को क्षतिग्रस्त करने सरकारी संपत्ति को नुकसान करने, तहसीलदार और लेखपाल के साथ अभद्रता करके हाथापाई करने, जान से मारने की धमकी देना है। इस दौरान लेखपाल विक्रम पासवान को गंभीर चोटें आई हैं।

विवेचना पुलिस चौकी इंचार्ज अमदहां गंगाधर मौर्य को सौंपी गयी है। नौगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 132, 121(1), 115(2), 352, 351(2) और 324(4) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।