48 घंटे में पुलिस ने महिला के हत्यारोपित को दबोचा
Chandauli News - चंदौली के मुगलसराय में एक महिला की लोहे की रॉड से हत्या कर दी गई। पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी हिमांशु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने महिला से शराब मांगने पर गुस्से में आकर हमला किया। पुलिस ने...

चंदौली, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बीते गुरुवार को देर रात महिला की लोहे की रॉड से मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर सफलता हासिल कर लिया। मुगलसराय और स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम के संयुक्त कार्रवाई में रविवार को हत्या में संलिप्त आरोपी को काली महाल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्ज़े से हत्या करने वाला लोहे का रॉड, चेकदार मफलर और खून के दाग लगे टी-शर्ट को बरामद किया। इस मामले का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे ने किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल चतुर्भुजपुर रोड पर देशी शराब के ठेका के सामने हीरावती देवी टीन शेड की दुकान में चखना बेचने के साथ उसमें गुजर-बसर करती थी। बीते गुरुवार की देर रात हत्यारोपित नशे की हालत में उसके दुकान पर गया। वह जबरन उससे चखना और शराब मांगने लगा। महिला ने शराब नहीं बेचने की बात की तो वह नाराज हो गया। उसने गुस्से में दुकान के अंदर रखे लोहे की रॉड से महिला के सिर पर कई वार कर दिया। इससे महिला की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें आरोपी की पहचान हुई। वहीं मुखबिर ने सूचना दी कि हत्या का आरोपी काली महाल चौराहे पर मौजूद है। वह कहीं भागने के फिराक में है। इसपर पुलिस टीम ने तत्काल घेरे बंदी करते आरोपी को धर दबोचा। साथ ही उसके कब्जे से हत्या में शामिल लोहे की रॉड, मफलर और खून लगे टी शर्ट बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी कालीमहाल चौराहा निवासी हिमांशु गुप्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, अजय कुमार, हेमन्त यादव अभिषेक शुक्ला, सुबाष प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।