नगर में जगह-जगह गंदगी देखक ईओ ने लगाई फटकार
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में, अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कई जगहों पर कूड़ा उठाने में लापरवाही देखकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे डोर...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता नगर पालिका क्षेत्र में बुधवार की सुबह अधिशासी अधिकारी एवं एसडीएम अविनाश कुमार ने विभिन्न मुहल्लों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई जगहों पर कूड़ा उठान न होने और फैली गंदगी देखकर अधीनस्थों को कड़ी फटकार लगाई। चेताया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर के कैलाशपुरी कालोनी में खाली स्थान पर कूड़े को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। सफाई नायक को चेताया कि हर हाल में नियमित कूड़े का उठान और सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब डोर टू डोर नगर पालिका प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन कूड़ा लेने की व्यवस्था बनी हुई है तो इस पर अमल क्यों नहीं हो रहा है। उन्होंने नगरवासियों से भी अपील की कि डोर टू डोर व्यवस्था में सहयोग करें। सफाईकर्मी के आने पर कूड़े को ट्राली में दें। सड़कों और गलियों में न फेंके। इससे गंदगी फैलती है। चेताया कि घरों के सामने कूड़ा मिला तो ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस भी दिया जाएगा। उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर शत्रुंजय को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी हालत में यह कूड़ा उठ जाना चाहिए। ताकि नगर में साफ सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।