Mock Drill Conducted in Baruin Village for Emergency Preparedness by Indian Oil Corporation आपात स्थिति से निपटने के लिये कराया गया मॉक ड्रिल, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsMock Drill Conducted in Baruin Village for Emergency Preparedness by Indian Oil Corporation

आपात स्थिति से निपटने के लिये कराया गया मॉक ड्रिल

Chandauli News - सकलडीहा के बरूइन गांव में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और अन्य विभागों ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया और आग लगने की स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 25 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति से निपटने के लिये कराया गया मॉक ड्रिल

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के बरूइन गांव में इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइप लाइन विभाग‚और अग्निशमन दल, स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने आपातकाल स्थितियों से निपटने के लिये मॉक ड्रिल किया गया। इसके माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान गोष्ठी के माध्यम से जानकारी दी गयी। जमानिया से गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पेट्रोलियम कंपनी) के बरौनी-कानपुर पाइप लाइन की उपस्थिति को लोगों से अवगत कराने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डेमो के तौर पर पहले इंडियल आयल की टीम ने पूरा सेटअप लगाया। जिसके बाद आग लगाई गयी। वहीं आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी। जिस पर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सड़क के दोनों तरफ आवागमन को रोक दिया। वही पुलिस की टीम ने फायर दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गयी। अग्निशमन की टीम अपने अधिकारी के नेतृत्व में पलक झपकते ही आग को बुझाया। जिसके बाद मौजूदा भीड़ को टीम ने आयोजन स्थल तक ले गयी और गोष्ठी कर सभी को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी। बीकेपीएल मुगलसराय के उप महाप्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से अत्यधिक ज्वलनशील एवं उच्च दबाव की पेट्रोलियम पाइपलाइन गुजर रही है। यदि किसी को पाइप लाइन के उपर गीली सतह या डीजल एवं पेट्रोल की गंध या आग लगने का आभास होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा उपलब्ध कराये गये टोल फ्री नंबर 18003456105 पर दें। उन्होंने कहा कि उस स्थान से दूर रहे‚ उस क्षेत्र के आस पास आग या चिंगारी न पहुंचे । इसका ध्यान रखें‚ तेल जांच का प्रयास न करें‚ तेल संग्रह करने का प्रयास न करें‚ किसी को भ्रमित न करें‚ आतंकित न हो और न ही अफवाह फैलाये। इस दौरान अन्य विभाग के लोगों ने भी विभिन्न जानकारी दी। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन के आकाश कुमार, राकेश कुमार, अनंत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।