Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीMake arrangements for electricity road and water before the birthday celebration

जन्मोत्सव समारोह से पहले बिजली, सड़क पानी का कराएं इंतजाम

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रामगढ़ स्थित संत शिरोमणी अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम...

जन्मोत्सव समारोह से पहले बिजली, सड़क पानी का कराएं इंतजाम
Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 1 Aug 2024 06:30 PM
हमें फॉलो करें

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। रामगढ़ स्थित संत शिरोमणी अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहां आने वाली भीड़ श्रद्धालुओं को देखते हुए गुरुवार को डीएम निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने मठ सभागार में बैठक की। इस दौरान एक से तीन सितंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बाबत उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम के संयोजक अजीत सिंह से जानकारी ली। डीएम ने अधीनस्थों को बिजली, पेयजल, सफाई और सड़क मरम्म्त के निर्देश दिए। वहीं एसपी ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के लिए कहा है। बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव एक से तीन सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान पूर्वांचल के साथ ही देश दुनिया से अनुयायी आते हैं। ऐसे में वहां मुकम्मल इंतजाम के लिए सहकारी समिति बीपैक्स के प्रतिनिधि और कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने डीएम से मिलकर व्यवस्था करने का आग्रह किया था। इस क्रम में पहुंचे डीएम और एसपी ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त करने, बिजली विभाग के एक्सईएन से सभी बिजली तारो को ठीक करने और दो लाइनमैन तीन दिनों तक रहने को निर्देशित किया। वही स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कैम्प लगाने, डीडीपीओ व बीडीओ को साफ सफाई के निर्देश दिए। साथ ही जलनिगम विभाग को पानी की व्यवस्था को लेकर जगह-जगह टोटी लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था करने को कहा। एसपी ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश सीओ को दिया। पुरुष के साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी लगाने के लिए कहा। इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ रघुराज के अलावा जन्मोत्सव संचालक धनंजय सिंह, मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, प्रभारी चिकित्साधिरी डा० रितेश कुमार, रमेश राय, हेमराज सिंह अशोक सिंह, सूर्यनाथ सिंह, अभय कुमार पीके, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत यादव, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें