ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीवकीलों ने कोतवाल पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

वकीलों ने कोतवाल पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

चंदौली। निज संवाददाता साथी से दुव्यवहार पर नाराज सदर कचहरी के डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक...

वकीलों ने कोतवाल पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 01 Jan 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चंदौली। निज संवाददाता

साथी से दुव्यवहार पर नाराज सदर कचहरी के डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक और सिविल बार के अधिवक्ता शुक्रवार को एएसपी प्रेमचंद से पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में मिलकर शिकायत की। इस दौरान पत्रक सौंपते हुए सदर कोतवाल पर अधिवक्ता अजय कुमार मौर्य के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही मामले की जांच कर कोतवाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध प्रकट किया।

इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कहा कि बीते गुरुवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटियां गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक के परिजन और ग्रामीण सड़क जाम किए हुए थे। यह देखकर अधिवक्ता अजय मौर्या भी वहां पहुंच गए। वह घटना के संबंध में बातचीत कर रहे थे। इस बीच सदर कोतवाल उक्त अधिवक्ता से दुर्व्यवहार किए। वहीं जेल भेजने की धमकी दी। इससे अधिवक्ताओं और आमजनता में आक्रोश है। वहीं पुलिस की साख पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। चेताया कि यदि जल्द ही जांच कर सदर कोतवाल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को विवश होंगे। इस मौके पर बार द्वय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व नन्दलाल सिंह के अलावा अधिवक्ता डा. वीरेन्द्र सिंह, शमशुद्दीन, सुल्तान अहमद, राकेश रत्न तिवारी, जन्मेजय सिंह, सुनील सिंह मुखिया, धर्मेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश, खालिद, वीरेंद्र दाढ़ी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें